उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द उत्तराखंड को नये डीजीपी मिलने वाले है। दरअसल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का नवंबर में रिटायरमेंट है।
प्रदेश को मिलेगा 12वां नया डीजीपी
जिस पर उत्तराखंड में नए पुलिस महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशालय के स्तर पर तीन नाम का पैनल शासन को भेज दिया गया है। जिन तीन अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं, उनमें दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही शासन इन तीन नाम को यूपीएससी को भेजेगा। जिसके बाद नवंबर में होने वाली बैठक क 12वां नया डीजीपी मिल जाएगा।