उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टिहरी की श्रुतिका का चयन राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार के लिए हो गया।
टिहरी की रहने वाली है श्रुतिका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका चयन राष्ट्रमंडल देशों के कुल 50 युवाओं में किया गया है, जिसमें चार भारतीय शामिल हैं। बताया गया है कि सितंबर में उन्हें लंदन में यह पुरस्कार दिया जाएगा। उन्हें इससे पहले भी टीचर फॉर इंडिया और दलाईलामा फेलोशिप मिल चुकी है। श्रुतिका ने दिल्ली से पढ़ाई की है। मूल रूप से टिहरी के कखीलभेलधार की रहने वाली श्रुतिका के पिता विनोद सिलस्वाल एमआईटी कॉलेज ढालवाला में जबकि मां मीनाक्षी चंबा के जीआईसी नागणी में शिक्षिका हैं।
शिक्षा के सुधार पर कर रहीं काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुतिका सिंपल फाउंडेशन के साथ टिहरी गढ़वाल में शिक्षा के सुधार पर काम कर रही हैं। वह फाउंडेशन की एसोसिएट डायरेक्टर हैं। फिलहाल वह पांच स्कूलों में अपना प्रोजेक्ट चला रही हैं, लेकिन उनका सपना देशभर के सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार पर है। इसके लिए उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट बनाएं हैं जो बच्चों को भावनात्मक रूप से काफी मजबूत बनाते हैं।