उत्तराखंड: यहां होम स्टे में युवक की हत्या से फैली सनसनी, बेड के नीचे शव छिपाकर आरोपी फरार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मसूरी से एक खबर सामने आई है। यहां भट्टा गांव के पास स्थित एक होम स्टे में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई।

युवक की हत्या से मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मृतक युवक के गले में चोट के निशान हैं। कमरे में कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हैं। वहीं आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव बेड के नीचे छिपा दिया था और फरार हो गए। इस संबंध में होटल संचालक ने बताया कि नौ सितंबर को सुबह सात बजे तीन लोग आए थे। उसमें से एक युवती भी थी। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।