नैनीताल: अब नैनीताल में साइकिल रिक्शा की जगह चलेंगे ई रिक्शा, जानें वजह

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में अब साइकिल रिक्शा की जगह ई रिक्शा चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले नैनीताल के यातायात के मामले का स्वत: ही जनहित याचिका के रूप में संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की पीठ ने कहा कि यातायात में भीड़ की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए नैनीताल हाईकोर्ट ने यातायात जाम की समस्या के समाधान के तौर पर शहर में साइकिल रिक्शा के स्थान पर तत्काल ई -रिक्शा को चलाने का आदेश दिया क्योंकि हर वर्ष यातायात की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। अदालत ने कहा कि सरकार को पैडल वाले रिक्शों को हटाने के लिए दो सप्ताह के अंदर कम से कम 50 ई-रिक्शा का प्रबंध करना चाहिए।