उत्तराखंड: 10 साल की बहन की बहादुरी, गुलदार से अपनी और भाई की बचाई जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोग दहशत में हैं।

गुलदार का आतंक

वहीं एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कुछ दिन पहले की है। खिर्सू ब्लॉक के गांव भटोली में सोमवार देर शाम गुलदार के सात वर्षीय बालक की पीठ पर पंजों के तीन नाखून लग गए जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। जिस पर उसकी बहन व 10 वर्षीय बालिका ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गुलदार से न केवल अपनी जान बचाई बल्कि अपने छोटे भाई को भी उसके चंगुल से बचाया। इस संबंध में वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि प्रियांशी अपने भाई प्रिंस के साथ बरामदे में पढ़ रही थी कि तभी अचानक तेंदुआ आ धमका और कुर्सी पर बैठे प्रिंस की ओर झपटा। इस बीच, बच्चों की चीख पुकार सुनकर उनके माता-पिता और अन्य परिजन भी बरामदे में पहुंचे लेकिन तब तक गुलदार भाग गया था। जिसमें उसकी बहन प्रियांशी ने हल्ला करते हुए और साहस दिखाते हुए अपनी और भाई की जान बचाई। इस घटना की खबर से‌लोगों में दहशत है। क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है।