उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लोकसभा के चुनाव होने वाले है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए लगातार लोगों कोर्ट मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
समूचे भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
उत्तराखंड में अगले दो दिन बेहद खास होने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 मार्च को उत्तराखंड में मतदान होने वाले है। पहले चरण में ही उत्तराखंड के पांचों सीटों पर मतदान होंगे। जिसमें टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट शामिल है।जिसके लिए जिन-जिन जिलों में मतदान होने हैं, वहां पोलिंग पार्टियां पहुंचने लगी हैं और कुछ आज रवाना होंगी।
4 जून को घोषित किए जाएंगे नतीजे
इसके अलावा राज्यों से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमाएं आज से सील कर दी गई हैं। इंटरनेशन बॉर्डर पर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही कल बुधवार शाम को 5 बजे से राज्य में ड्राई डे शुरू हो जाएगा, जो 19 मार्च तक चलेगा।