उत्तराखंड: नील गाय और बाइक की हुई टक्कर, एक की मौत

हरिद्वार: देवबंद-रुड़की हाईवे पर खेतों के बीच से अचानक निकली नील गाय और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार साले की मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हेलमेट भी‌ नहीं बचा पाया जान

मृतक की पहचान इकबाल (55) निवासी रहीमपुर गांव रूड़की के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक इकबाल अपने जीजा गुलफाम निवासी रुड़की के साथ मानकी गांव से रुड़की की ओर आ रहा था। देवबंद-रुड़की हाईवे पर अचानक खेतों से निकलकर आई नील गाय बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इकबाल सड़क पर दूर जाकर गिरा, जिसमें उसका हेलमेट भी टूट गया। हादसे में उसका जीजा गुलफाम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इकबाल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।