उत्तराखंड: 171 नागरिक पुलिस के जवानों का नौ माह का प्रशिक्षण हुआ पूरा, आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि शामिल हुए अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा

जिसमें एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में 171 नागरिक पुलिस के जवानों का नौ माह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय में पहली बार नागरिक पुलिस के 171 पुलिस के जवानों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके बाद अब न जवानों को उत्तराखंड पुलिस में शामिल किया जाएगा। इन्हें विभिन्न स्थानों में तैनाती मिलेगी।