उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। कुछ समय पहले केदारनाथ में महिंद्रा थार की सुविधा शुरू हुई थी। जिसके बाद अब केदारपुरी में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट कार की भी सुविधा मिलेगी।
मरीजों के लिए होगी उपयोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट कार से घायल व बीमार तीर्थ यात्रियों को ले जाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए चिनूक हेलीकाप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से दो फेरे में दो गोल्फ कार्ट कार केदारपुरी पहुंचाई है। इससे बीमार व घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दिव्यांग तीर्थ यात्रियों को मंदिर तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। इन्हें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि के इलेक्ट्रिक डिविजन ने लिया है।