उत्तराखंड: अब आपको डाॅक्टर को पहचानने में होगी आसानी कि वह असली है या फर्जी, बस करे यह काम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब लोगों को डाॅक्टर्स को पहचानने में बड़ी राहत मिलेगी। जिसमें यह पता चल सकेगा कि वह असली है या नकली।

पंजीकृत चिकित्सकों को मिलेगा प्रमाण पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चिकित्सक की पहचान क्यूआर कोड से की जा सकेगी। इसके लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अब प्रदेशभर में आयुष चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सा प्राधिकरण एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग की ओर से डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जिसके बाद पंजीकृत चिकित्सकों को यह प्रमाण पत्र अपने क्लीनिक पर लगाना होगा।

क्यूआर कोड को स्कैन की सुविधा

जिस पर मरीजों को आसानी मिलेगी। इससे मरीज सर्टिफिकेट के क्यूआर कोड को स्कैन कर चिकित्सक की डिग्री, पंजीकरण आदि की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही फर्जी चिकित्सक से बचाव के साथ ही उनकी शिकायत भी आसानी से की जा सकेगी।