उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर अब रुड़की में गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर भी मां गंगा आरती होगी।
बड़ी संख्या में उमड़ी भक्तों की भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें रुड़की में चैत्र मास के प्रथम नवरात्र पर रविवार को मां गंगा आरती का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट पर कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन किया गया। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे घाट पर बनाए गए पांच आरती स्थल पर पुरोहितों ने बड़े दीयों को प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर रुड़की में पहली भव्य और दिव्य आरती के दर्शन के लिए गंगनहर के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ उमड़ी। शंखनाद के साथ मां गंगा की आरती शुरू हुई। मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों ओर घाटों पर उमड़े श्रद्धालुओं ने भी मां गंगा की आरती की।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करने से उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा।