उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीते दिनों केदारनाथ में आई आपदा से कई लोग फंस गए। जिनका रेस्क्यू अभियान जारी है।
उत्तराखंड में बारिश का कहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में बादल फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं। आज रविवार को चौथे दिन भी उन्हें बचाने और सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी 1000 से अधिक लोगों के केदारनाथ, गौरीकुंड और सोनप्रयाग के इलाके में फंसे होने की सूचना है। बादल फटने के बाद क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग पर अलग अलग जगह लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। राहत कार्य में चिनूक और एमआई 17 के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से दिक्कत आ रहीं हैं।