उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब बिजली चोरी करने वालों पर विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।
चलेगा यह अभियान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए ऊर्जा निगम की ओर से सख्त अभियान चलाया जाएगा। दरअसल इस संबंध में प्रमुख सचिव ऊर्जा आर.मीनाक्षी सुंदरम ने राज्य गृह विभाग को पत्र लिखकर पुलिस सहयोग की मांग की थी। जिस पर बिजली चोरी से निपटने के लिए ऊर्जा निगम की मदद की मांग पर पुलिस ने सहमति जता दी है। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि इस संबंध में जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।