उत्तराखंड: अब यात्रियों व‌ पर्यटकों को नैनीसैनी एयरपोर्ट पर उपलब्ध होंगे यह उत्पाद, प्रदेश की संस्कृति की दिखेगी झलक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अब यात्रियों को नैनीसैनी एयरपोर्ट पर मडुवा, झिंगोरा, पहाड़ी राजमा, मसाले सहित हस्तशिल्प के उत्पाद उपलब्ध होंगे। लोकल को ग्लोबल बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ ही उत्पादकों को मिलेगा बाजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन के सहयोग से यहां हाउस ऑफ हिमालया स्टोर का संचालन शुरू हुआ है। सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने इसकी पहल की है। इस स्टोर में मडुवा, झिंगोरा, पहाड़ी राजमा, हर्बल चाय, पहाड़ी मसाले, शहद, बेरी उत्पाद, एरोमा तेल, ऊनी हस्तशिल्प आदि उत्पाद उपलब्ध होंगे। जिसके बाद अब यहां यात्रियों और पर्यटकों को स्थानीय उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे। सभी उत्पाद जीआई टैग युक्त हैं। इस पहल से स्थानीय किसानों, महिला समूहों, शिल्पकारों और लघु उद्यमियों के उत्पादों को नई पहचान और उचित बाजार मिलेगा।