उत्तराखंड: आयुष्मान योजना के तहत अब मिलेगी यह सुविधा, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत अब माता-पिता के कार्ड पर पांच साल तक के बच्चों का इलाज होगा।

शुरू की यह सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सभी सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत बच्चों का इलाज शुरू कर दिया गया है। अस्पतालों को भेजे निर्देशों के मुताबिक, सूचीबद्ध अस्पतालों में टीएमएस पोर्टल पर इसका प्रावधान किया गया है। माता-पिता के आयुष्मान कार्ड से बच्चे का उपचार किया जा सकता है।