उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 27 अप्रैल को उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग, ‘समह-ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित होने वाली थी।
जारी की विज्ञप्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है। उत्तराखंड शासन, माध्यमिक शिक्षा विभाग (अनुभाग-1) के कार्यालय ज्ञाप 18 मार्च, 2025 में अवगत कराया गया है। जिसमे बताया है कि उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवानियमावली, 2025 प्रख्यापित की गयी है। आयोग ने संशोधित नियमावली पर विचार उपरांत परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है।