उत्तराखंड: युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज,
गाली गलौच करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 09.02.2022 को वादिनी ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि पिछले महीने जनवरी 2022 से फेसबुक आई0डी0 Sadeep Chand के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा गन्दे व अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं, और मेरे द्वारा ब्लॉक किये जाने पर मेरे दोस्तों व घरवालों को मैसेज व अश्लील फोटो भेजकर मेरी बदनामी कर रहा है तथा गाली गलौच कर रहा है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया

तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 504/506 भादवि व 67 ए IT ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए साइबर सैल की मदद से दिनांक 20.02.2022 को अभियुक्त लोकेश चन्द पुत्र प्रेम चन्द निवासी विछुल पो0 ओ0 विछुल तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष हाल पता 2/8 जीआर बटालियन देहरादून को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

01-उ0नि0 जावेद हसन
02-का0 गोविन्द सिंह
03-का0 मनीष सिंह
04-का0 सत्येन्द्र सिंह

साइबर सैल टीम-

01-उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साईबर सैल
02-का0 मनोज कुमार
03-का0 विपिन ओली