उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजपुर में रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है।
नौकरी के नाम पर ठगी-
नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 केशव नगर निवासी मो. ताजीम ने गुरूवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बीटेक पास युवक है। उसको नौकरी की तलाश थी उसके लिये वह एक अस्पताल में एक युवक से मिला। ये युवक जम्मू कश्मीर के पुंछ का रहने वाला था। इस युवक ने उसे झांसे में लिया और कहा कि उसकी नौकरी भारतीय रेलवे में लगवा देगा लेकिन इसके लिये 6 लाख 75 हजार रूपये देने की बात तय हुई। ताजीम का आरोप है कि उसने 6 लाख 75 हजार की रकम आरोपी युवक को दे दी। पैसे लेने के बाद अब यह युवक पैसे देने से मना कर रहा है। ताजीम का आरोप है कि अब ये युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है।
की जांच शुरू-
इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है।