रूद्रपुर: देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजमिस्त्री का काम करता था मृतक
मृतक की पहचान अर्जुन सिंह(40) पुत्र राम बहादुर निवासी ट्रांजिट कैंप, विवेकनगर के रूप में हुई है। मृतक पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था। रविवार को वह हंस विहार में किसी से रुपये लेने जा रहे इस दौरान वह सिंह कालोनी के पास देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हो पाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।