उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह अप्रैल से शुरू होने वाली है। जिसके लिए इन दिनों ऑनलाइन पंजीकरण चल रहे हैं।
देखें वेबसाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच अब चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी भी सामने आई है। इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इस संबंध में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जरूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वर्ष बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। श्रद्धालु मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पूजा बुक कर सकते हैं।