उत्तराखंड: विपक्ष ने सदन में महंगाई, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर किया हंगामा

राज्य विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आज पूर्व विधायक हरबंस कपूर और गोपाल ओझा को श्रद्धांजलि देकर हुई। वहीं हरबंस कपूर को याद करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए।

मामले को नियम 58 के तहत चर्चा की मांग की

उन्होंने मामले को नियम 58 के तहत चर्चा की मांग की। हालांकि इस विषय में सदन में चर्चा नहीं हो पाई। इस बीच कांग्रेस के विधायक सदन के बाहर धरने पर भी बैठे। उधर, विधायक शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर खनन के मुद्दे को उनके समक्ष रखा।

कल विपक्ष के हंगामे के चलते सदन स्थगित करना पड़ा था

शहजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में चल रहे खनन को लेकर आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना सामने नहीं आएगी। खबर है कि सरकार की ओर से सदन में आज लेखानुदान पारित किया जाएगा। कल विपक्ष के हंगामे के चलते सदन स्थगित करना पड़ा था।

विपक्ष ने सदन में महंगाई, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हंगामा किया

इस बीच सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दो को लेकर सदन में चर्चा की। विपक्ष ने सदन में महंगाई, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हंगामा किया। लक्सर विधानसभा से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सदन में अवैध खनन का मुद्दा उठाया।