उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं अब यूपी सैफई इटावा में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और नाम से मंदिर बनाया जा रहा है। जिसका उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने विरोध किया है।
तीर्थ पुरोहित समाज ने जताया आक्रोश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में महापंचायत महासचिव बृजेश सती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को सख्त कानून बनाया है। लेकिन इटावा में मंदिर बन कर तैयार भी हो गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम से मंदिर निर्माण का विरोध किया गया था। उसी तरह केदारेश्वर मंदिर का भी विरोध किया जाएगा। इसके लिए अगर तीर्थ पुरोहितों को सपा प्रमुख के घर के बाहर भी धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा तो तीर्थ पुरोहित पीछे नहीं हटेंगे। वहीं इस मामले में बीकेटीसी के चुप्पी साधने पर भी तीर्थ पुरोहित समाज ने सवाल खड़े किए हैं।
केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण
दरअसल उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कराया है। सैफई में मंदिर के गर्भ ग्रह में लिंग का आकार भी केदारनाथ धाम की तरह का बनाया गया है।