उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते शासकीय कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जारी हुआ आदेश, देखें

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी दस्तक दे दी है। हर रोज कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

इस संबंध में जारी हुआ आदेश-

वही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में एक आदेश जारी हुआ है। इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन ने 13 जनवरी दिन गुरुवार को प्रदेश के समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/सचिव (प्रभारी), पुलिस महानिदेशक, मंडलायक्त, गढ़वाल एवं कुमाऊँ, समस्त जिलाधिकारी, समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयाध्यक्ष,सामान्य प्रशासन विभाग को कोविड-19 के बढ़ते संकमण के दृष्टिगत प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में निर्देश दिए है।