उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के परिणाम को रद्द कर दिया गया हैं। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षा अब अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का प्रस्ताव
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2021 को हुई उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के परिणाम को रद्द करने का आदेश जारी किया है। परीक्षा अब अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का प्रस्ताव है।इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
अधिसूचना जारी की
प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने अपनी अधिसूचना जारी कर बताया कि परीक्षा के लिए गठित एसआईटी ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के कतिपय अनुचित साधनों के प्रयोग करने की रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता और सुचिता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के परिणाम को रद्द करने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा इसी वर्ष अगस्त में कराना प्रस्तावित है। उन्होंने अपनी अधिसूचना में उक्त अवधि के बाद ओवरएज होने वाले अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा रहा है।