उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कुछ समय पहले राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन कराया। जिसके बाद अब मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।
पूछे जाएंगे 50 अंकों के प्रश्न
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य परीक्षा में बदला पैटर्न जारी किया गया है। इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड राज्य से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि मुख्य परीक्षा में 150 अंकों के छह प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड राज्य से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न होंगे। चार अंकों के पांच सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 50 निर्धारित की गई है, जबकि आठ अंकों के 10 सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 100 होगी। 10 अंकों के 10 सवाल में शब्द सीमा 150 होगी।