उत्तराखंड: प्रदेशवासियों को मिली सौगात, बीएस-6 की 130 नई बसों को सीएम ने किया फ्लैग ऑफ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते कल रविवार को उत्तराखंड वासियों को बीएस-6 की 130 नई बसों की सौगात दी है।

प्रदेशवासियों को मिली यह सौगात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी से नई बसों को फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसों को शामिल कर राज्य के विकास में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है। कहा कि यह बसें न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी बल्कि प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार भी करेंगी।