उत्तराखंड: पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा बारिश के चलते स्थगित, देखें नई तिथि

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इससे जुड़ी जरूरी अपडेट है।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 28 फरवरी को भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 6 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अल्मोड़ा में भी बारिश के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली भर्ती अब 7 मार्च को होगी।