उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम शुरू हो गई है। 10 मई से यात्रा का आगाज हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पंहुच रहें हैं। वही यमनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
आज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा को टाल दें, अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमनोत्री धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक खास और जरूरी अपील की है। पुलिस ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि “श्री यमुनोत्री धाम में आज क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं। अभी और श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। आज यमुनोत्री यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री यात्रा स्थगित करें।”