उत्तराखंड: नया ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की योजना, ऐसे कटेगा चालान, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक समस्या बनी रहती है। ऐसे में अब एनएचएआई ने एक नया ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की योजना बनाई है।

ट्रैफिक में होगा सुधार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें इस योजना के तहत सेंसर लगेंगे। जो हर पांच किमी पर लगाए जाएंगे। सड़क के दोनों ओर कैमरे स्थापित किए जाएंगे। ओवर स्पीडिंग और ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों को कैमरे से पहचाना जाएगा। साथ ही ट्रैफिक में सुधार होगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उन वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एआई’ आधारित सिस्टम के जरिये मिलेगी मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के लिए एनएचएआई ने केंद्र सरकार को 750 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इस नए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इसमें शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत, देहरादून के मोहकमपुर से हरिद्वार के दूधाधारी चौक तक ‘एआई’ आधारित सिस्टम के जरिये वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी।