उत्तराखंड: यहां बनने जा रहा है तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को होगा समर्पित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय बनने जा रहा है।

जनरल बिपिन रावत को समर्पित होगा तारामंडल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, राज्यसभा सदस्य एवं गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी बलूनी ने यह ऐलान किया है। उन्होंने बीते शनिवार को तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय के मॉडल के थ्री-डी वीडियो और फोटो जारी किए। बताया कि तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय का नाम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। यह जनरल
बिपिन रावत को विनम्र श्रद्धांजलि होगी।