उत्तराखंड: सभी स्कूलों में ‘मेरा पेड़-मेरा दोस्त’ अभियान के तहत होगा पौधरोपण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में ‘मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा।

दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड डॉ मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने के लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत उत्तराखंड के स्कूलों में शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं और कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों के माध्यम से एक-एक पौधा दोस्त और मित्र बनाकर रोपण के निर्देश दिए हैं।