उत्तराखंड: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते तीन पदक


स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 23 से 25 जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे संस्करण में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत तीन पदक जीते। इसमें पहले दिन उत्तराखंड के प्रभु महतो ने तीन हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। दूसरे दिन उत्तराखंड के राहुल सरनालिया ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और प्रियांशु ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता‌। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।