उत्तराखंड: जॉर्डन में नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, भारत देश का परचम लहराकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जॉर्डन में नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप आयोजित की गई। जिसमे भारत देश का परचम लहराकर लौटे रूद्रपुर के जु-जित्सू खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की सहित अन्य खेल प्रशिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर, 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के शुभंकर मोली देकर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मानित किया गया। नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप में रूद्रपुर के पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें रुद्रपुर के क्षितिज सिंह ने जु-जित्सू शो मिक्सड में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। रुद्रपुर की रूनू शर्मा, आकृति कौर, हैप्पी सिंह सहित जसपुर की काजल ने प्रतियोगिता में पांचवीं रैंक हासिल कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है।