उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीते है।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 28 फरवरी से 2 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे तीसरे ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम एवं फायर सर्विस मीट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण सहित 8 पदक जीते है।उत्तराखंड फायर सर्विस टीम के फायरमैन महेंद्र सिंह रावत ने आर्म रैसलिंग (35 ) और भाला फेंक (35 ) में स्वर्ण पदक जीता।
महिला फायरमैन डिंपल रावत ने 5 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
महिला फायरमैन पिंकी रावत ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
मदन सिंह फर्स्वाण ने लंबी कूद में रजत पदक जीता।
महेंद्र सिंह रावत ने भाला फेंक के ओपन वर्ग में रजत पदक जीता।
माधुरी भंडारी ने 5 हजार मीटर दौड़ और दिनेश चंद्र भट्ट ने स्टेयर रेस में कांस्य पदक जीता।