उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने रविवार 27 जुलाई को ‘मन की बात’ की। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के एक शहर का भी जिक्र किया।
पीएम ने की प्रशंसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने साइंस से लेकर आत्मनिर्भर भारत और आजादी की लड़ाई से लेकर देशभर के किलों की बात की। जिसमें पीएम ने उत्तराखंड के देहरादून के छोटे से कस्बे कीर्तिनगर का जिक्र किया। उन्होंने कीर्तिनगर के ठोस कूड़ा प्रबंधन माडल की खुले शब्दों में प्रशंसा की, जिसे पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय बताया जा रहा है। पीएम ने कहा कि कीर्तिनगर के लोग अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो संसाधनों की कमी भी बाधा नहीं बनती।