उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

उत्तराखंड आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ हेतु आमंत्रित किया था। जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के आने की सूचना मिलते ही शासन स्तर से इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद यह भी माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा पर भी प्रवास कर सकते हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी में बनने वाले प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे।