उत्तराखंड: पीएमएचएस ने किया ऐलान, इन मांगो को लेकर 04 अक्टूबर से किया जाएगा कार्य बहिष्कार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ (पीएमएचएस) ने ऐलान किया है।

कहीं यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने‌ चार अक्तूबर से कार्यबहिष्कर करने का एलान किया है। यह ऐलान लंबित मांगों को लेकर किया गया है। इसी संबंध में बुधवार से प्रदेशभर के डॉक्टरों काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा कि लंबित मांगों पर बैठक करने का आश्वासन देने पर 23 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया। वहीं, संघ ने शासन स्तर पर मांगों का समाधान न होने पर चार अक्तूबर से प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार का एलान किया। तब तक डॉक्टरों का सांकेतिक विरोध जारी रहेगा।

दी यह चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। मांगों का समाधान न होने तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा।