उत्तराखंड: पुलिस का एक्शन, छह धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर हुई सख्त कार्यवाही

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर अवैध रुप से लाउडस्पीकर लगाने पर कार्यवाही की है।

पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने रामनगर में क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों पर गुरूवार को अवैध रुप से लाउडस्पीकर लगाने वाले धार्मिक स्थलों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिस पर छह धार्मिक स्थलों पर अवैध रुप से लाउडस्पीकर पाये जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

की यह अपील

साथ ही धार्मिक स्थलों के प्रबन्धक व पुजारी, मौलवी से अपील की गयी कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमित के ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग ना करे । यदि कोई भी धार्मिक स्थल में अवैध रुप ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।