उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

जिस पर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में एडीजी एलओ एपी अंशुमन ने बताया कि 10 हजार पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। जिसमें 20 कंपनी सीएपीएफ मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि 40 से 42 हजार पुलिसकर्मी चुनाव में ड्यूटी करेंगे। 115 कंपनी सीएपीएफ और राज्य की 22 आर्म्ड कंपनी होगी। बताया कि 30 ऐसी सीमावर्ती लोकेशन हैं, जहां पुलिस ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी और सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं।