उत्तराखंड : लाखों रूपये की डकैती करने वाले 06 आरोपियों को पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

यहां पुलिस ने लूटपात की घटना को अंजाम देंने वाले छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  28 बंडल सरिया, वैल्डिंग मशीन, 02 अदद चैनल, आयताकार लोहे के छल्ले, 02 पाईप गैस कटर, ग्लाईडर मंशीन, लोहे के हत्था लगा घन, एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस व एक तंमचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है ।

10 लाख रूपये का कीमती सामान लूटकर ले गये

दिनाक 16/01/22 को थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इन्दरपुर में अज्ञात बदमाशो द्वारा वादी के निमार्णाधीन तेल फैक्ट्री से राहुल पुत्र तेजप्रताप निवासी ग्राम इन्दरपुर थाना किच्छा व उसके साथी को बंधक बनाकर सरिया, पाईप, ड्रिल मशीन व अन्य सामग्री लगभग 10 लाख रूपये का कीमती सामान लूटकर ले गये। जिस पर थाना किच्छा पर वादी राहुल पुत्र तेजप्रताप निवासी ग्राम इन्दरपुर थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर FIR NO 28/2022 U/S 392 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम का गठन किया गया

अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण मे एक टीम का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। जिसमे एक वाहन कैन्टर से घटना को अंजाम देना पाया गया

घटना के सफल अनावरण हेतु घटनास्थल से रूद्रपुर, जनपद बरेली व जनपद नैनीताल के लालकुआँ क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। जिसमे एक वाहन कैन्टर से घटना को अंजाम देना पाया गया । दिनाक 22/01/2022 को उ.नि. कपिल काम्बोज, उ.नि. गौरव जोशी, उ.नि. पकंज कुमार कर्मचारी गण कानि0 681 त्रिलोक पाण्डे, कानि 322 संजय यादव, कानि0 597 रामेश्वर सिंह कानि0 434 अमर सिंह के महराया रोड पर चैकिंग कर रहे थे। मुखबिर द्वारा सूचना दी कि आइसर कैन्टर नम्बर UP25 DT 2740 रूद्रपुर की तरफ से आ रहा है। जिसमे आन्दपुर में हुई घटना का लूटा हुआ माल व मुल्जिम है। महाराया रोड लालपुर मे वाहन को रोका तो वाहन मे  छः आरोपी पाये गये ।

बरामद माल को बरेली बेचने के लिये ले जा रहे थे

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पिछले शनिवार की रात को कैंटर यूपी 25 डीटी-2740 मे हम लोग किच्छा आये थे मो0 आसिफ व महबूब शाह के पास तमंचे थे। और हमने ने वहाँ पर दो व्यक्ति को तंमचा दिखाकर डरा धमका कर बन्धक बनाया था और जो सामान बरामद हुआ है उसको लूट कर ले ले गये थे । लूटे हुये सामान को आफताब पुत्र स्व0 मो0अली निवासी द्धारिका फेस -2 धर्मपुर थाना रुद्रपुर उ0सि0नगर स्थायी निवासी वार्ड नं -2 विवेक नगर ट्राजिटकैम्प थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधमसिंहनगर के गोदाम में रखने के लिये रुद्रपुर ले गये थे और हम लोग सामान नहीं बेच पाये तो आज उस सामान को आफताब के कहने पर बरेली बेचने के लिये के जा रहे थे।
अभियोग मे धारा 395, 412,34 IPC में तरमीम किया गया था तथा 3/25 AACT की वृद्धि की गयी। अभियुक्तो को मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

फरार अभियुक्त

1. तसव्वर पुत्र अकबर निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर.
2. रिजवान मंसूरी पुत्र नवी अहमद निवासी हजरतपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र
3. असलम पुत्र बाबू जी निवासी सैजना थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर
4. इसरत पुत्र हबीब निवासी हजरतपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र।

पुलिस टीम

क्षेत्राधिकारी सितारगंज- श्री ओमप्रकाश शर्मा।
प्रभारी निरीक्षक किच्छा – श्री अशोक कुमार सिंह
व.उ.नि. श्री शंकर सिंह रावत
चौकी प्रभारी लालपुर- उ.नि. श्री पंकज कुमार
उ.नि. श्री गौरव जोशी
उ.नि. श्री कपिल काम्बोज
उ.नि. श्री दीपक जोशी
उ.नि. श्री राजेन्द्र पन्त
कानि681 त्रिलोक पाण्डे
कानि0 322 संजय यादव
कानि0 597 रामेश्वर सिंह
कानि0 434 अमर सिंह
कानि0 10901 पूरन गिरि
कानि0 813 प्रमोद जोशी

एसओजी टीम

1. प्रभारी एसओजी श्री कमलेश भटट
2.उ.नि. श्री विकास चौधरी सर्विलांस प्रभारी
3. कानि0 1089 पंकज बिनवाल
4. कानि0 गणेश पाण्डे
5. कानि0 प्रमोद
6. कानि0 विनोद कन्याल