यहां पुलिस ने एक युवक को तीन कट्टों में भरे 29.6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किराए पर कमरा लेकर गोदाम बना रखा था। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिक का भी 10 हजार का चालान काटा है।
एक टीम का गठन किया गया
काशीपुर: अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत एसपी और सीओ के निर्देशन में एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सोमवार को शिव गौरी विहार कॉलोनी में एक घर से एक युवक को 29.6 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपी आसपास के क्षेत्र के लोगों को गांजा बेचकर नशे में झोंक रहा था और मुनाफा कमा रहा था।
मकान मालिक का मौके पर 10 हजार रुपये का चालान
एसओजी प्रभारी बिष्ट ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुर खद्दर थाना डिलारी मुरादाबाद यूपी निवासी आरोपी योगेंद्र सिंह ने गांजा बेचने एवं रखने के लिए शिव गौरी बिहार कॉलोनी में एक कमरा अलग से किराए पर ले रखा था और स्वयं मधुबन नगर में रह रहा था। शिव गौरी बिहार में जिस मकान में आरोपी किराए पर रह रहा था उक्त मकान मालिक द्वारा आरोपी का सत्यापन नहीं करवाया गया था। जिस कारण मकान मालिक का मौके पर 10 हजार रुपये का चालान काटा गया। बताया कि आरोपी की बाइक को सीज किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस टीम
पुलिस गिरफ्तारी टीम में सीओ वीर सिंह, एसओजी प्रभारी जिला उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट, कांस्टेबल विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार, दीपक कठौत आदि शामिल रहे।