उत्तराखंड: यहां पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में आईटीआई थाना पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार-

आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा चौकी इंचार्ज एसआई विजय सिंह पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे थे। इस दौरान बांसखेड़ा खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसको रोककर उन्होंने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ा खुर्द थाना आईटीआई बताया।

मुकदमा दर्ज-

पुलिस ने युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही चालान किया है।