उत्तराखंड: पुलिस ने 14 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

पुलभट्टा पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्मेक की कीमत 14 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक को पकड़ उसकी तालाशी में 104 ग्राम स्मैक बरामद कर ली

बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि स्मेक की सूचना मिलने पर पुलभट्टा एसओ राजेश पाण्डेय, एसआई बसन्त बल्लभ पन्त, महिला एसआई नीमा बोहरा, कांस्टेबल ललित कुमार, धर्मवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, रवि कान्त शुक्ला,  कमलेश जोशी के साथ सिरोली से आजादनगर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर बाइक सवार को रोका तो वो बाइक मोड़ कर भागने लगा। उसका पीछा कर पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक को पकड़ उसकी तालाशी में 104 ग्राम स्मैक बरामद कर ली।

मुकदमा दर्ज

पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम फईम पुत्र अली बहादुर निवासी ग्राम चचैट थाना शीशगढ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।