जनपद बिजनौर उ0प्र0 निवासी व्यक्ति की तहरीरी सूचना पर दिनांक 01-02-2022 को राशिद पुत्र याकूब शाह सुन्दर निवासी बांसखेड़ा कला थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर बादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना आईटीआई पर FIR N. 62/22 धारा 363/366 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था
दौराने विवेचना दिनांक 08-02-2022 को अपहृता को बरामद किया गया। अपहृता / पीड़िता के मेडिकल व बयानात के आधार पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व 5/6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा सटीक पता रस्सी सुराग रस्सी से अभियुक्त का बेतालघाट जनपद नैनीताल में होना ज्ञात हुआ गठित टीम द्वारा अभियुक्त को दिनांक 04-03-2022 को बेतालघाट जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
पुलिस टीम
1- Hcp संतोष प्रसाद थाना आईटीआई
2- कानि0 1022 महेन्द्र सिंह
3- कानि0 541 उमेश तोमक्याल