June 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर किए गिरफ्तार, बरामद की चोरी की छह बाइकें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार 14 जून 2024 को सोराज सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी बलमगढ़ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी‌। जिसमें बताया था कि उसकी मोटर साईकिल महुआखेड़ा गंज से चोरी हो गई। वहीं 15 जून 2024 को रोहित पुत्र पुत्तल निवासी अहरपुरा ने भी मोटर साईकिल चोरी की सूचना दी थी।    चोरी से सम्बन्धित घटनाओं का अनावरण के लिए एसएसपी के  आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने अनोज उर्फ अनुज शर्मा पुत्र हरिओम निवासी देवीपुर, भोजपुर जनपद मुरादाबाद व अंकित पुत्र रमेश  ग्राम देवीपुर थाना भोजपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दोनों बाईकों समेत चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

पूछताछ में बताई यह बात

पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे महुवाखेडागंज समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। और चोरी वाहनों में से पाट्स निकाल कर अन्य वाहनों में लगाकर लाभ कमाते हैं।

टीम में रहें शामिल

टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई अनिल उपाध्याय, सोमवीर सिंह,अमित राणा,का. शैलेन्द्र सिंह, नीरज शुक्ला, दीपक कुमार, मुरली पाण्डे व अमिताभ सिजवाली शामिल रहें।