उत्तराखंड: यहां पुलिस ने नशे के 510 अवैध इंजेक्शनों के साथ दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर काशीपुर से सामने आई है। यहां कुंडा थाना पुलिस ने नशे के 510 अवैध इंजेक्शनों के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

दो सगे भाई आए पुलिस की गिरफ्त में-

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं सीओ वीर सिंह ने बताया कि कुंडा थाना पुलिस ने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल के सामने फ्लाईओवर के नीचे से दो आरोपियों को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अफरोज एवं अफजल पुत्र नजाकत अली निवासी परमानंदपुर थाना आईटीआई, काशीपुर बताया। दोनों आरोपी भाई बाइक से ये अवैध इंजेक्शन काशीपुर में किसी को देने जा रहे थे। इसी दौरान कुंडा के थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, देवेंद्र सिंह और त्रिलोक सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की ये खेप मुरादाबाद से लाकर काशीपुर में अवैध रूप से बेचते थे।