उत्तराखंड: यहां पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की स्मैक, 55 लाख बताई कीमत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ उत्तराखंड के रुद्रपुर में एसटीएफ ने 55 लाख की स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मटकोटा सिडकुल स्थित सीओ एसटीएफ कार्यालय में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पिछले एक सप्ताह से जांच कर रही थी। सोमवार शाम टीम को सूचना मिली की यूपी से रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक सप्लाई होनी है। इस पर टीम रामपुर रोड पर पहुंच गई। इस दौरान टीम को दो संदिग्ध बाइक दिखाई दी। जिन्हें रोकने पर बाइक चालक पीछे की ओर मुडकर भगाने लगे। टीम ने इस दोनों बाइकों का पीछा कर रामपुर रोड स्थित एएन झा इंटर कॉलेज के पास तीन आरोपी बाग्गी थाना गंज जिला रामपुर यूपी आलम पुत्र अनीश अहमद को 190 ग्राम, बिसरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी निवासी गुरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को 126 ग्राम और मिलंक मंडी जिला रामपुर यूपी निवासी जीशान अली पुत्र नबी अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद की स्मैक

टीम ने तीनों के पास से कुल 521 ग्राम स्मैक बरामद की। बाइक सीज कर दी है।