उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) का वार्षिक फैस्ट जैनिथ-2024 का आयोजन हुआ।
सुनिधि चौहान के गानों का चला जादू
जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने शानदार प्रस्तुति दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं विवि की ब्रांड एंबेसडर स्नेह राणा को विवि की ओर से सम्मानित किया गया। इसके बाद गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में सुनिधि के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। जिनमें छात्र-छात्राएं भी खुब झूमे। उन्होंने अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा करने के साथ छात्रों से बात भी की।