उत्तराखंड: ‘स्पेशल 26’ स्टाइल में CBI अधिकारी बनकर डाॅक्टर दंपति के घर में मारी रेड, ली तलाशी, नगदी न मिलने पर दी धमकी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डाॅक्टर दंपति को हाउस अरेस्ट कर ब्लेकमैल किया गया।

जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां जिले के किच्छा क्षेत्र के आवास विकास वार्ड नंबर 09 के रहने वाले होम्योपैथिक डॉ गौरांग मोहपात्रा हर रोज की तरह अपने क्लीनिक में बैठे हुए थे। तभी अचानक उनके क्लीनिक में एक व्यक्ति आ गया और खुद को सीआईडी अधिकारी बताने लगा। जिसके बाद उसने डॉक्टर का फोन छीनकर रख लिया और पूछताछ करने लगा, इसी दौरान डॉक्टर की पत्नी भी क्लीनिक में आ गई तो उनका फोन भी छीनकर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उसने घर और क्लिनिक में नकदी और कीमती सामान के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही दो घंटे तक उन्हें घर में कैद रखकर तलाशी भी ली। लेकिन जब कुछ खास हाथ नहीं लगा तो उसने गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने डॉक्टर से नकदी का इंतजाम करने को कहा और धमकाते हुए वहां से फरार हो गया। इस संबंध में घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। घटना के बाद पीड़ित ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित में शिकायत दीं।

जांच शुरू

जिसके बाद फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकि जांच और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।