उत्तराखंड प्रीमियर लीग: ओपनिंग सेरेमनी में प्रसिद्ध सिंगर B Praak देंगे प्रस्तुति, बिखेरेंगे अपने सुरों का जलवा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने वाला है। इस लीग की शुरुआत 15 सितंबर से होगा।

15 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में फेमस सिंगर और कंपोजर बी प्राक परफाॅर्म करेंगे और अपने सुरों का जलवा दिखाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएल का पहला सीजन 15 सितंबर, 2024 से शुरू हो रहा है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में दोपहर तीन बजे, देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। बी प्राक इस ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा दिखाएंगे। इस सेरेमनी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान फैंस की एंट्री बिल्कुल फ्री है।